Skip to main content

Kuku FM Mod APK

Kuku FM Mod APK

Package Name: Kuku FM Mod APK [Play Store]
Version: 1.12.7 (11207)
File Size: 30.9 MB
Update: 26 May 2023


Kuku FM Review

Rating 4•5 ⋆ / 534K Reviews / 10M Downloads
#6 top free music and audio in Play Store

-----------------------------------------

: इस लेख में है :

  • What Is Kuku FM Mod APK
  • How To Download Kuku FM Mod APK
  • Kuku FM App Which Country
  • Who Is The Owner Of Kuku FM
  • How Many Devices Can Use Kuku FM Mod APK Premium Subscription
  • How To Get Kuku Fm Mod APK For Free
  • How To Change Language In Kuku FM Mod APK
  • How To Cancel Kuku FM Subscription

अगर आप इन सभी टॉपिक पर कुछ समझना चाहते हैं या कुछ जानना चाहते हैं तो आप नीचे स्क्रॉल करके लेख से जानकारी को पढ़ सकते हैं ।

What Is Kuku FM Mod APK


Kuku FM Mod APK क्या है ? सबसे पहले मैं आप लोग को बता देता हूं कि Kuku FM क्या है? Kuku FM एक प्रकार का एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप किसी भी किताब का ऑडियो में सुन सकते हैं या कहे तो यह Kuku FM एक प्रकार का ऑडियो बुक है ।

इस एप्लीकेशन में आपको प्रसिद्ध किताबें का ऑडियो फॉर्मेट में दिख जाएगा जिन्हें आप सुन सकते हैं और कुछ तो एनिमेशन के द्वारा भी दिखाए जाएंगे इनमें आपको कई तरह की कैटेगरी मिलने वाली है ।

जिनमें कहानियां से लेकर महत्वपूर्ण जानकारी वाली किताबें मिल जाएंगे जिनको आप सुनकर समझ कर अच्छी जानकारी ले सकते हैं और आपको इस तरह से सुनकर पढ़ने में बहुत ही मजा आएगा । 

क्योंकि Kuku FM में ऑडियो के साथ एनिमेशन और ऑडियो इफेक्ट भी आप लोग को देखने को मिल जाए जिसकी वजह से आपको सुनने और पढ़ने समझने का मजा दुगना हो जाएगा ।

अब हम समझ लेते हैं कि Kuku FM Mod APK क्या है ? Mod APK का मतलब होता है कि किसी भी एप्लीकेशन का crack version जिसमें आपको प्रीमियम फीचर्स फ्री में दिए जाते हैं इन्हें ही मोड भी कहते हैं ।

जो भी लोग इन जैसे एप्लीकेशन ओं का सब्सक्रिप्शन नहीं ले पाते हैं तो इसके लिए Mod APK ढूंढते हैं किसी भी एप्लीकेशन Mod APK बनाना legal नहीं होता है, इनसे बनाने वाले पर legal एक्शन भी हो सकते हैं लेकिन से यूज करने वाले यूजर्स को कोई भी परेशानी नहीं होती है।


How To Download Kuku FM Mod APK


Kuku FM Mod APK को डाउनलोड करने के लिए ऊपर में डाउनलोड बटन लिंक दिया हुआ है जिनसे आपको क्लिक करने के बाद एक नए पेज पर ले जाया जाएगा ।

और उन पर कुछ Process करवाया जाएगा जिनके बाद आपको Kuku FM Mod APK को डाउनलोड कर सकते हैं ।

डाउनलोड वाले पेज पर आपको Kuku FM Mod APK और Kuku FM Original APK मिल जाएंगे जिनको आप डाउनलोड कर सकते हैं ।

एप्लीकेशन में अपडेट आने की वजह से एप्लीकेशन और भी Secure हो जाता है जिनको Mod करने में बहुत परेशानी होती है अगर आपको Mod APK no available बताता है तो आप इंतजार कर सकते हैं जैसे ही पोस्ट अपडेट होता है तो वह हट जाएगा ।

Kuku FM App Which Country


Kuku FM भारत देश कहां है, Kuku FM कंपनी की स्थापना 2018 में भारत में हुई थी Kuku FM भारत के लोकप्रिय ऑडियो प्लेटफॉर्म है जो कई भारतीय भाषाओं में पॉडकास्ट, ऑडियोबुक और रेडियो शो सहित विभिन्न प्रकार की ऑडियो सामग्री प्रदान करता है।

Who Is The Owner Of Kuku FM

Lal Chand Bisu - Co-Founder & CEO - KuKuFM कंपनी की स्थापना 2018 में हेमंत सूद, लाल चंद बिसू और विकास गोयल ने की थी। Kuku FM Owner Lal Chand Bisu है।


How Many Devices Can Use Kuku FM Mod APK Premium Subscription


जब आप Kuku FM पर सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं तो वहां पर सब्सक्रिप्शन कीमत के नीचे यूजर्स लिखा होता है कि इस प्लेन से खरीदने पर कितने यूजेस आपके अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते हैं ।

आप सब्सक्रिप्शन प्लांस के हिसाब से देख सकते हैं कि वह प्लान कितने यूजर्स के लिए वैलिड है maximum 4 यूजर के लिए वैलिड प्लान है जिनको आप खरीद सकते हैं ।

जैसा कि आप यहां से Mod APK डाउनलोड करेंगे तो उनमे भी केवल एक यूजर के लिए एक Mod APK होगा अगर आप अलग-अलग फोन में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उस फोन से इस एपीके को डाउनलोड करें या उस फोन में आप शेयर कर दें तो उसके बाद आप इस Mod APK  को इस्तेमाल कर सकते हैं ।


How To Get Kuku Fm Mod APK For Free


KUKU FM Mod Apk को अगर आप फ्री में डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर आप Premium वर्जन को फ्री में डाउनलोड करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं यह सब फ्री में ही उपलब्ध है जिनका लिंक आपको सबसे ऊपर मिल जाएगा ।

जिन पर आप क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं Kuku FM Mod APK और Kuku FM Original APK को कैसे डाउनलोड करते हैं और इनका क्या प्रोसेस है इनके बारे में जानना चाहते हैं तो आप लेख को ऊपर नीचे कर सकते हैं इसी पोस्ट में डाउनलोड करने का प्रोसेस बता दिया गया है ।

How To Change Language In Kuku FM Mod APK


Kuku Fm Mod APK में language चेंज कैसे करें? आइए जानते हैं सबसे पहले आपको अपनी मोबाइल में Kuku Fm ऐप्लिकेशन ओपन करना है और ओपन करने के बाद Profile आइकन पर आपको क्लिक करना है

और इस पर क्लिक करने के बाद सेटिंग्स पर क्लिक करना और उसके बाद यहाँ पर आपको App Language का ऑप्शन मिल जाएगा। तो यहाँ पर आपको App Language पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर आप इस एप्लिकेशन को जिसकी लैंग्वेज में यूज़ करना चाहते हो ।

यहाँ पर आपको अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट कर लेने इसके बाद आपको सेव वाले बटन पर क्लिक करना है। और यहाँ पर आपको Audio Language का ऑप्शन भी दिखेगा जिन पर क्लिक करने के बाद जो है ऑडियो की लैंग्वेज चेंज करना चाहते हो,

यहाँ पर आप जो भी बुक समरी, पॉडकास्ट इत्यादि के लिए ऑडियो के Language में अपने ऑडियो सुनना चाहते हो, यहाँ पर आपको Language सिलैक्ट कर लेना है। यहाँ पर आपको बहुत सारी Language देखने को मिल जाती है। इसके बाद यहाँ पर आपको सेव बटन पर क्लिक करना है।


How To Cancel Kuku FM Subscription


Kuku FM के सब्सक्रिप्शन को कैंसिल कैसे करें? सबसे पहले आपको Kuku FM खोल लेना है

आपको ऊपर साइड में Profile इस पे क्लिक करना है जैसे ही इस पर क्लिक करोगे तो अब आप लोगों को यहाँ पर एक ऑप्शन दिखेगा। सेटिंग का आपको सेटिंग पर क्लिक करना है ।

उसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल के आयेंगे तो यहाँ पर आप लोगों को एक ऑप्शन दिख जाता है। प्रीमियम सेटिंग का आपको इस पर क्लिक करें जब आप इस पर क्लिक करोगे,

यहाँ पर आप देखेंगे कि मेरे ऊपर मेंबरशिप मुझे दिख रही है। कितनी तारीख को ये मेंबरशिप मेरी यहाँ पर खत्म हो जाएगी कई सारे यहाँ पर आपको ऑप्शन दिए हुए हैं।

Kuku FM के सब्सक्रिप्शन को कैंसिल कैसे करें तो ये जो ऑप्शन आपको दिख रहा है तो आप इस पर क्लिक करेंगे, इसमें लिखा हुआ है, कि आप लोग जो पेमेंट किया हैं आपने किसी भी यूपीआई माध्यम से,

आप जाइए और डायरेक्ट आप अपनी यूपीआइ, पेट में ऐप्लिकेशन या फिर फोनपे, गूगलपे जैसे भी पेमेंट किया हैं वहाँ पर जाकर के ऑटो सेटअप में कैंसिल कर सकते है उसको रिमूव कर दीजिए, कैंसिल हो जाएगी ।

अगर आप ऑटो सेटअप से सब्सक्रिप्शन या मेंबरशिप को कैंसिल नहीं कर पाते हैं तो आपको Kuku FM को मेल (info@kukufm.com) कर सकते हैं कि हमारा मेंबरशिप कैंसिल कर दीजिए ।

डेबिट कार्ड या यूपीआई एप्लीकेशन में पेमेंट सेटिंग होता है या फिर ऑटो सेटअप होता है उनमें आप जाकर देख सकते हैं कि मेरा कोई ऑटो पेमेंट सेट तो नहीं है अगर होगा तो आप कैंसिल कर दीजिएगा ।

Comments