How To Remove Diamond Restriction In Free Fire Without Top Up?

5/5 - (3 votes)

How To Remove Diamond Restriction In Free Fire Without Top Up?

How To Remove Diamond Restriction In Free Fire Without Top Up

 

Diamond restriction Notice Garena Free Fire के तरफ से आपके free fire account को restrict किया गया है।

जिसके बाद आप अपने account में Diamond top up या special Airdrop या किसी भी प्रकार के payment method से payment नहीं कर पाएंगे ।

हमें diamond restriction में जितने भी Diamond का घटा या जितने भी Red Diamond लगा है हमें उतना ही Diamond का Top up कराना होगा ।

जिसके बाद green free fire के तरफ से Restriction Notice हटा दिया जाएगा । और फिर से आप अपने account में top up करा सकते है।

Why do diamonds in Free Fire give a Restriction Diamonds?

Diamond restriction notice क्यों देते हैं? Diamond restriction notice देने का दो बड़ कारण है ।

  • Money Refunded
  • Subscription

 

Money Refunded कुछ लोग वेबसाइट के द्वारा टॉप अप करवाते हैं जिनसे Diamond हमारे अकाउंट तक आने में कम से कम 24 घंटे का समय लगता है ।

अगर आपको 24 घंटे के अंदर कोई email / contact के through कोई response नहीं आता है तो मनी रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

अपने अकाउंट में Diamond नहीं देख बिना कुछ सोचे समझे Garena free fire को money refund के लिए अप्लाई कर देते हैं जिसके कुछ समय बाद हमें free fire Diamond भी मिल जाता है

और हम money refund के लिए अप्लाई भी कर देते हैं तो मैं इस situation में Red Diamond हमें देखने को मिल जाते हैं तो आप लोग कोशिश करें कि कम से कम 24 घंटे के बाद ही मनी रिफंड के लिए अप्लाई करें ।

कुछ लोग Diamond लेने के बाद भी Garena free fire को Money Refunded के लिए अप्लाई कर देते हैं जिसके बाद उन्हें रुपया तो मिल जाता है

जब Garena free fire को यह पता चलता है दो उसकी आईडी पर diamond restriction notice दे दिया जाता है,

जिसमें सजा के तौर पर कुछ Red Diamond ( माइनस का Diamond ) दिए जाते हैं जिसके लिए आपके अकाउंट पर restriction notice दिया जाता है

Subscription  कुछ लोग Membership लेते वक्त subscription को tick mark करके रखते हैं

subscription का मतलब होता है कि आप जिस भी plans को ले रहे हो वह आगे चलकर भी continue रहेगा ।

जब आपका Membership खत्म होगा तब फिर से automatic start हो जाएगा ।

क्योंकि आपने subscription को enable या Active करके रखे हैं ‌‌। ऐसा ही Garena free fire के Monthly / Weekly Membership में होता है ।

अगर आपके अकाउंट में रुपया नहीं है फिर भी आपको membership का जितना भी Diamond है वह Diamond दिया जाएगा और

जैसे ही आप उस Diamond को claim कर लेते हैं तो आपको अकाउंट review में चला जाएगा क्योंकि आपने उसको payment नहीं किये है।

क्योंकि आपके अकाउंट में रुपया था ही नहीं फिर भी आपने उसके Diamond को claim किया है Garena free fire को जब पता चलता है

कि आपने बिना payment दिए उनके Diamond को claim किए हैं तो Garena free fire अपना Diamond वापस लेने के लिए आपके अकाउंट पर Diamond Restriction Notice दिया जाता है ।

अगर आगे से आप membership लेते हैं तो उसे subscription untick करके रखें। या फिर उसके Official page पर जाकर उसे disable कर दे ।

अगर आपको नहीं पता है कि free fire का subscription कैसे disable करते हैं तो यूट्यूब पर वीडियो आप सर्च कर सकते हैं जिसके बारे में काफी सारी वीडियो अभी यूट्यूब पर available है ।

अगर आपने subscription को untick करके भी रखे हुए थे फिर भी आपका Membership ऑटोमेटिक के start हो जाता है तो आप उससे मिलने वाले Diamond को claim न करें ।

या ऑटोमेटिक complete होने के बाद बंद हो जाएगा । यह एक glitch के कारण होता है जिसका फायदा नहीं उठाना चाहिए नहीं तो आगे चलकर हमें बहुत ही नुकसान भरना पड़ता है ।

How to remove the diamond restriction in free fire?

Diamond restriction कैसे हटाए इसे हटाने के लिए कोई ऐसा तरीका नहीं है । जिससे यह फ्री में हट जाए । लेकिन फिर भी मैं आप को एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे वह diamond restriction Notice को Cheapest Price में हटा सकते हैं ।

आप लोग तो gameskharido.in को जानते ही होंगे । Garena free fire का Official टॉप अप वेबसाइट या फिर ऐसा कहें कि टॉप अप center है ।

इस वेबसाइट से हमें first time टॉप अप करने पर हमारे Plan’s के अनुसार डबल Diamond देता है ।

अगर आपके अकाउंट में दो हजार से ऊपर Diamond का रस्टीकेशन लगा है तो ( INR 800 – 1060 diamonds + bonus 1060 ) का Cheapest Price में टॉप अप करा कर हटा सकते हैं ।

अगर आपने पहले से ही इस पर टॉपअप कर रखा है तो आप uid डालकर टॉप अप करने का प्रयास करें ।

अगर इससे भी नहीं हो पाता है तो आपको कुल Diamond उतना ही pay करना पड़ेगा जितना ही Garena आपको diamond restriction notice में Diamond दिया है इसके लिए हम आपके लिए कुछ नहीं कर सकते हैं ।

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *